War Updates: यूक्रेनी विदेश मंत्री ने नरसंहार बताते हुए रूस की तुलना आतंकी संगठनों से की

feature-top
कीव के सरकारी अभियोजक इरिना वेनेदिकोत्वा ने बताया कि अब तक 410 शव मिले हैं और ये संख्या तेजी से बढ़ रही है। यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा ने इसे नरसंहार बताते हुए रूस की तुलना आतंकी संगठनों से की है। उन्होंने रूसी सेना को आईएस से भी बुरा बताते हुए कहा कि बूका से पीछे हटते वक्त रूसी सैनिक गुस्से और कुंठा में बेवजह आम लोगों की हत्या कर रहे थे, जबकि यूक्रेनी उनका विरोध भी नहीं कर रहे थे।
feature-top