War Updates: 3400 से ज्यादा लोग मारे गए

feature-top
संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार एजेंसी (यूएनएचआरसी) के मुताबिक, यूक्रेन में 1,417 नागरिक मारे गए व 2,038 घायल हुए हैं। इनमें मैरियूपोल और इरपिन शहर के लोग शामिल नहीं हैं। रूस के चौतरफा युद्ध शुरू होने के बाद से कुल 3,455 नागरिक हताहत हुए हैं। हालांकि यह भी माना जा रहा है कि मैरियूपोल, इरपिन, इजियम और वोल्नोवाखा जैसे शहरों को जोड़ें तो आंकड़े काफी अधिक हैं।
feature-top