सन्नाटे को संगीत से भर दीजिए : जेलेंस्की

feature-top
ग्रैमी अवार्ड समारोह के मंच पर यू्क्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश के जरिये मदद की अपील की और दुनिया से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा, आप यूक्रेन की मदद कीजिए। जैसे भी आप कर सकते हैं। उन्होंने कहा- संगीत का विरोधी पक्ष क्या है? बर्बाद हुए शहरों का शोर और मरे हुए लोग। इस सन्नाटे को संगीत से भर दीजिए, आज ही भर दीजिए। जिस तरह से भी हो सकता है, हमें समर्थन दीजिए।
feature-top