बीमा कंपनियों ने निपटाए कोविड-19 के 93 फीसदी मामले

feature-top

कोविड महामारी को स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाकर केंद्र सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है। महामारी की शुरुआत के बाद जबसे कोविड को स्वास्थ्य बीमा के तहत लाया गया है सरकारी बीमा कंपनियों ने तब से दिसंबर 2021 तक 17,537 करोड़ रुपये के कोविड बीमा दावे दर्ज किए हैं।

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भगवत कराड ने लोकसभा में बताया कि 31 दिसंबर, 2021 तक सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों को कोविड से संबंधित 14.92 लाख बीमा दावे मिले, जिनमें से 93 फीसदी दावों का निपटारा किया जा चुका है। साथ ही उन्होंने बताया कि कोविड से संबंधित दावों के अतिरिक्त बोझ के बाद भी महामारी की शुरुआत के डेढ़ वित्तीय वर्ष की अवधि के दौरान सरकारी कंपनियों का समग्र लाभ 4,101.34 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।


feature-top