जम्मू-कश्मीर : अनुच्छेद 370 हटा लेकिन सरकारी सुस्ती बरकरार, राष्ट्रीय परियोजना भी पिछड़ी

feature-top
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद विकास परियोजनाओं को रफ्तार जरूर मिली है, लेकिन कई जगह सरकारी सुस्ती का आलम जस का तस है। शाहपुर कंडी राष्ट्रीय परियोजना है, जिसके लिए केंद्रीय स्तर पर कई बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन 2715 करोड़ की इस परियोजना में शामिल नहर का काम जम्मू-कश्मीर अभी शुरू भी कर पाया है। वहीं, पंजाब ने बांध निर्माण का 72 फीसदी काम पूरा कर लिया है।
feature-top