श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के बीच भारत ने दी एक और बड़ी मदद

feature-top
आर्थिक संकट से गुज़र रहे श्रीलंका को भारत ने एक बार फिर बड़ी मदद की है. भारत ने बुधवार को श्रीलंका के लिए पेट्रोल और डीज़ल की दो और खेप भेजी है. श्रीलंका स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. दूतावास का कहना है कि 36 हज़ार मीट्रिक टन पेट्रोल और 40 हज़ार मीट्रिक टन डीज़ल श्रीलंका को भेजा गया है. दूतावास ने ये भी जानकारी दी है कि भारत ने अभी तक श्रीलंका को 270,000 मीट्रिक टन ईंधन भेजा है.
feature-top