कुल्लू: मरीज को कुर्सी पर 25 किमी उठा अस्पताल पहुंचाया

feature-top

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सैंज घाटी में सड़क सुविधा न होने पर पहले मरीज को 25 किलोमीटर दूरी से कुर्सी उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया और फिर घर ले जाने के लिए घोड़ा करना पड़ा। मामला सैंज के मरौड़ गांव का है। बीते दिनों सेस राम को अचानक पूरे शरीर में दर्द उठा। ग्रामीण ने उसे कुर्सी पर उठाकर 25 किलोमीटर तक उठाकर मुख्य मार्ग निहारनी पहुंचाया। वहां से निजी वाहन की मदद से सैंज अस्पताल पहुंचाने के बाद मरीज को भर्ती किया गया।

उपचार के बाद वीरवार को चिकित्सकों ने मरीज सेसराम को छुट्टी दे दी। ग्रामीणों ने सेस राम को घर पहुंचाने के लिए 1000 रुपये में घोड़ा किया और उसपर बैठाकर मरौड़ गांव पहुंचाया।


feature-top