दुनिया के इन 10 देशों में कोरोना संक्रमण का कहर

feature-top

कोरोना संक्रमण का फिलहाल कोई अंत नहीं दिख रहा। नया वैरिएंट सामने आने के साथ ही कोरोना ने दुनिया के उन छोटे देशों में तबाही मचाई है, जो शुरुआती तीन लहर में कम प्रभावित हुए थे। इनमें दक्षिण कोरिया, वियतनाम, जापान जैसे देश शामिल हैं। ओवरऑल संक्रमितों की नई संख्या पर नजर डालें तो हर रोज दुनिया में 11 से 14 लाख मरीज मिल रहे हैं। वहीं, 3-4 हजार मरीजों की मौत हो रही है।

सबसे ज्यादा दक्षिण कोरिया की हालत खराब है। यहां पिछले चार दिन से हर रोज दो लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। दूसरे नंबर पर जर्मनी, तीसरे पर फ्रांस और चौथे पर इटली है। जर्मनी में हर रोज करीब दो लाख लोग संक्रमित सामने आ रहे हैं। फ्रांस में 1.50 से 1.70 लाख, इटली में 60 से 80 हजार लोग हर रोज संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। हर सबसे ज्यादा कोरोना केस मिलने के मामले में ऑस्ट्रेलिया पांचवे नंबर पर है। यहां 50 से 70 हजार केस प्रतिदिन मिल रहे। 

दुनिया में अब कोरोना का नया वैरिएंट XE आ चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे दो ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट - BA.1 और BA.2 का हाइब्रिड स्ट्रेन कहा है। XE वैरिएंट का पहला केस 19 जनवरी को ब्रिटेन में पाया गया था। इसके बाद डब्ल्यूएचओ ने भी XE वैरिएंट को लेकर चेतावनी जारी की। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, ये नया वैरिएंट BA.2 के मुकाबले 10 गुना ज्यादा संक्रामक है। ये वैरिएंट फ्रांस, डेनमार्क और बेल्जियम में भी पाया गया है


feature-top