बुंदेलखंड में 10 करोड़ का है नकल कारोबार

feature-top

बुंदेलखंड में सात जिले। लगभग सवा दो सौ केंद्र। 25 फीसदी कॉलेजों का सीसीटीवी कैमरा बंद रहना यह बताता है कि तमाम तकनीकों का इस्तेमाल किए जाने के बावजूद बुंदेलखंड में धड़ल्ले से नकल हो रही है। कई केंद्र छात्रों से नकल कराने के एवज में 20-20 हजार रुपये लेते हैं। हर साल बुंदेलखंड में नकल का कारोबार 10 करोड़ रुपये का है। 

नकल के लिए बुंदेलखंड काफी बदनाम रहा है। पिछले कुछ सालों में यहां पर सख्ती हुई मगर इस बार व्यवस्था फिर बेपटरी हो चुकी है। हाल ये है कि कॉलेजों में कैमरे बंद कराकर सामूहिक नकल हो रही है। बुधवार को फिजिक्स द्वितीय का पेपर लीक होने के बाद तमाम परतें खुलती जा रही हैं।


feature-top