श्रद्धालुओं ने किया महागौरी का पूजन, कन्याएं भोज कराई

feature-top
चैत्र नवरात्र के आठवें दिन शनिवार को शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। महागौरी की विधि विधान से पूजा-अर्चना करने के लिए सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लाइनें लग गई थीं। श्रद्धालुओं ने कन्याओं का पूजन कर माता महागौरी का आशीर्वाद लिया।दो साल बाद नवरात्र का त्योहार कोरोना संक्रमण की पाबंदियों के बिना मनाया जा रहा है। इससे श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। पिछले आठ दिनों से शहर में नवरात्र की धूम मची हुई है। अष्टमी पर शहर के देवी मंदिर शनिवार को मातारानी के जयकारों से गूंज उठे। सुबह से ही मंदिरों में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। भक्तों ने अपने घरों में हवन-पूजन कर दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। लालबाग स्थित मां काली मंदिर, चौरासी घंटा मंदिर, लाइनपार स्थित माता मंदिर, कपूर कंपनी स्थित हुल्का देवी मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर झांझनपुर, राधा-कृष्ण मंदिर सिविल लाइंस, दुर्गा मंदिर कोर्ट रोड, मनोकामना श्री हनुमान मंदिर रेलवे लाइन में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ थी।
feature-top