महासमुंद : गर्मी का पारा चढ़ते ही पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान

feature-top

महासमुंद। गर्मी का पारा चढ़ते ही महासमुंद जिले के ग्रामीण इलाको मे ग्रामीणों को पीने के पानी एवं निस्तारी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है । जिसकी शिकायत ग्रामीण लगातार प्रशासनिक अधिकारियो से करते आ रहे है ,पर ग्रामीणो को पानी की समस्या से निजात नही मिल पा रही है ग्रामीण पानी की किल्लत से परेशान है । जहाँ ग्रामीण दर्जनों की संख्या मे कलेक्ट्रेट पहुंचकर पानी की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगा रहे है, वहीं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के आला अधिकारी रटारटाया राग अलाप रहे है । महासमुंद जिले की आबादी 2011 के अनुसार 10 लाख 32 हजार है । जिले मे 551 ग्राम पंचायत एवं 1118 ग्राम है । जिले के ग्रामीण क्षेत्र मे 236015 घरेलू कनेक्शन दिये गये है । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 12147 हैण्ड पंप कनेक्शन लगाये गये है ,जिनमे से भू जल स्तर नीचे गिरने के कारण 182 हैण्ड पंप बंद हो चुके है । जिले मे 1598 बोर है जिनमे से 62 बोर बंद हो चुके है । भू जल स्तर गिरने के कारण जिले के महासमुंद ब्लाक के 11 गांवो मे जल संकट है । इन दिनों भीषण जल संकट हैं । ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं .


feature-top