हिमाचल प्रदेश में 401 पेयजल योजनाओं पर सूखे की मार

feature-top

लंबे समय से बारिश न होने के कारण हिमाचल प्रदेश की 401 छोटी-बड़ी पेयजल योजनाओं पर सूखे की मार पड़ी है। अभी तक इन परियोजनाओं की स्थिति सामान्य थी। सीजन में पहली बार जल संकट सामने आया है। सरकार के पास पहुंची रिपोर्ट के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों में इन पेयजल योजनाओं का जल 25 फीसदी तक घट गया है। मौसम की बेरुखी कुछ और दिन ऐसे ही रही तो तो अन्य पेयजल योजनाओं पर भी सूखे की मार पड़ेगी। प्रदेश में पिछले करीब दो माह से बारिश न होने के कारण और ज्यादा जल संकट गहराएगा।


feature-top