कश्मीर में आई ट्यूलिप के फूलों की बहार, उमड़ने लगे पर्यटक

feature-top

कश्मीर में ट्यूलिप के ख़ूबसूरत फूल खिल गए हैं. 23 मार्च से कश्मीर का ट्यूलिप गार्डन पर्यटकों के लिए खुल गया है.

रंग-बिरंगे ट्यूलिप के फूलों की वजह से फिज़ा रंगीन हो गई है. पर्यटक इस खूबसूरत नज़ारे को देखने के लिए उमड़ने लगे हैं

ट्यूलिप के ये फूल नीदरलैंड से भारत में एयरलिफ्ट करके लाए गए थे.

श्रीनगर में डल झील के किनारे ज़बरवान पहाड़ियों से घिरा ये गार्डन 30 हेक्टेयर के इलाक़े में फ़ैला है.

स्थानीय लोगों के लिए भी यह मौसम कमाई के लिहाज़ से काफ़ी अहम है.

पिछले दो सालों में कोरोना महामारी की वजह से कश्मीर में पर्यटन प्रभावित हुआ है. कश्मीरियों के लिए पर्यटन रोज़गार एक अहम ज़रिया है.

लेकिन, यहां अब हालात कुछ बेहतर हो रहे हैं. फूलों के रंग, खुशबू और सैलानियों ने लोगों में बेहतर भविष्य की उम्मीद जगाई है


feature-top
feature-top
feature-top