देवघर रोपवे हादसे पर केंद्र ने झारखंड सरकार को लिखी चिट्ठी

feature-top

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड के देवघर में हुए रोपवे हादसे के बाद जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि रोपवे प्रोजेक्ट के ऑपरेशन और मेंटनेंस बिल्कुल मानकों पर होने चाहिए.

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने झारखंड के मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी में कहा है कि राज्य सरकार सेफ्टी ऑडिट के लिए किसी क्वालिफाइड कंपनी को लगाए. हर रोप वे प्रोजेक्ट के मेंटनेंस मैनुअल तैयार किए जाने चाहिए.

झारखंड के देवघर ज़िले में त्रिकुट पहाड़ पर हुए रोपवे हादसे के बाद फँसे पर्यटकों को 46 घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है. हालाँकि बचाव अभियान के दौरान दो लोगों की मृत्यु हो गई. दुर्घटना के दिन भी एक महिला की मौत हुई थी.

स्थानीय प्रशासन, आईटीबीपी और भारतीय वायु सेना की मदद से बचाव अभियान शुरू हुआ जो कि मंगलवार दोपहर समाप्त हुआ.


feature-top
feature-top