खट्टे फल को तिजोरी की जरूरत, बिठूर से 15 हजार नींबू चोरी

feature-top

नींबू की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। इस बीच कानपुर में एक खेत से नींबू चोरी की घटना का मामला आया है। कानपुर के बिठूर में एक खेत से 15 हजार नींबू चोरी हो गए हैं। इस संबंध में पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।

कभी आम रहा नींबू अब खास हो गया है। इसके रेट आसमान क्या छूने लगे, अब लूट भी होने लगी है। उत्तर प्रदेश में किसी बाग से नींबू चोरी का पहला मामला कानपुर में दर्ज किया गया है। यहां बिठूर के बाग से चोरों ने 15 हजार नींबू चोरी कर लिए।

बिठूर में नींबू की खेती भारी मात्रा में की जाती है। इसकी कीमतों में वृद्धि होने के बाद अब किसानों को इनकी रखवाली के लिए तरह-तरह के उपाय करने पड़ रहे हैं। इस बीच किसानों ने बाग की रखवाली के लिए लठैत तैनात कर दिए हैं। इन लठैतों पर भारी खर्चा दिया जा रहा है।

इससे पहले शाहजहांपुर और बरेली में नींबू चोरी के मामले आए थे। शाहजहांपुर में सब्जी मंडी से 60 किलोग्राम नींबू की चोरी हुई थी, जबकि बरेली में डेलापीर मंडी से 50 किलो नींबू चोरी हुए थे।


feature-top