War Updates: रूसी युद्धपोत ‘मोस्क्वा’ तबाह

feature-top

काला सागर क्षेत्र से यूक्रेन पर मिसाइलें बरसा रहा रूस का सबसे अहम युद्धपोत ‘मोस्क्वा’ को यूक्रेनी सेना ने तबाह कर दिया है। ओडेसा के गवर्नर मैक्सिम मार्चेंको पुष्टि की कि ब्लैक-सी की रक्षा में जुटी चेपच्यून मिसाइलों ने रूसी जहाज को यूक्रेन युद्ध के 50वें दिन गंभीर क्षति पहुंचाई है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने भी युद्धपोत के क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि चालक दल के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

रूस के लिए इस युद्धपोत की तबाही एक बड़ा झटका है। यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा कि मोस्क्वा की तबाही आश्चर्य है। हमें समझ नहीं आया कि क्या हुआ? फिलहाल यह बुरी तरह लपटों में घिरा हुआ है। उधर, रूसी रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि मोस्क्वा नामक युद्धपोत (मिसाइल क्रूजर) आग और गोला-बारूद के धमाके से प्रभावित हुआ है।


feature-top