कार में तीन दोस्तों के जिंदा जलने का मामला, डीएनए जांच से की जाएगी शवों की पहचान

feature-top

हरियाणा के पानीपत के इसराना में कार में आग लगने से जिंदा जले विक्रांत, पंकज और सुगम के सिर्फ कंकाल ही बचे हैं। इनकी पहचान कर पाना मुश्किल हैं। ऐसे में अब डीएनए जांच के जरिए ही तीनों की पहचान हो सकेगी। तीनों मृतकों के परिजन बारी-बारी से शवगृह में गए और शवों की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन यह संभव नहीं हो सका। ड्राइविंग सीट पर मिले शव का ही फिलहाल पोस्टमार्टम हो सका है।

बाकी ड्राइविंग सीट के बगल और पीछे की सीट पर मिलने शव का पोस्टमार्टम को होगा। फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. नारायण डबास तीनों शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराएंगे। आज शनिवार को डीएनए जांच के लिए सैंपल मधुबन स्थित फॉरेंसिक लैब भेजे जाएंगे। शवों का विसरा भी सुरक्षित किया जाएगा। समय रहते डीएनए रिपोर्ट नहीं आई तो परिजनों के सामने समस्या होगी कि अंतिम संस्कार कैसे करें। यह पता ही नहीं है कि कौन सा शव किसका है।


feature-top