यशोदा वर्मा 18027 वोटों से आगे, 5 राउंड की गणना बाकी; समर्थक बोले- भूपेश है, तो भरोसा है

feature-top

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के जिला बनाने का दांव चल गया है। कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा की जीत तय हो गई है। हालांकि अभी 4 राउंड की गणना बाकी है। वह अपने करीबी प्रतिद्वंदी BJP के कोमल सिंह जंघेल से 17वें राउंड तक 18027वोटों से आगे चल रही हैं। तमाम कोशिश के बावजूद BJP जीत दर्ज करने में सफल नहीं हो सकी। जबकि JCCJ के खाते में रही इस सीट को उसके उम्मीदवार नरेंद्र सोनी नहीं बचा सके। यहां तक कि उनकी जमानत भी जब्त हो गई।

कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थीं। उनका यह सिलसिला जो शुरू हुआ, वह कायम ही रहा। हालांकि कुछ राउंड के दौरान बीच में BJP प्रत्याशी ने इस अंतर को जरूर कम किया। कांग्रेस 14वें राउंड तक 14072, 13वें राउंड में 13,175 वोट और 11वें राउंड में 11903 वोटों से आगे थी। कांग्रेस में जीत का जमकर जश्न चल रहा है। खैरागढ़ से लेकर रायपुर तक कांग्रेसी ढोल बजाकर डांस कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस की खासी बढ़त को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ता मतगणना स्थल से अब लौटने लगे हैं।


feature-top