शॉर्ट सर्किट से चिंगारी खेत में गिरी, आग से ढाई एकड़ गेहूं राख

feature-top

जठलाना। कई दिनों से चल रही तेज हवा के कारण आगजनी की घटनाएं बढ़ रही है। शनिवार को क्षेत्र के गांव भगवानपुर में बिजली की तारों के टकराने से उठी चिंगारी ने दो किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। आग की चपेट में आकर करीब ढाई एकड़ गेहूं की फसल जल गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पर पहुंचे किसानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और तेजी से फैलने लगी। लोगों ने सूचना दमकल और पुलिस को दी। दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर फकीरचंद की करीब ढाई एकड़ गेहूं व सतपाल सैनी के दो एकड़ में खड़े गेहूं के फाने जलकर राख हो गए। किसान सतपाल ने बताया कि उसने व रतनगढ़ निवासी फकीर चंद ने जमीन ठेके पर ली हुई है। उन्होंने गेहूं बोई थी। सुबह फकीरचंद कंबाइन से गेहूं की कटाई करवा रहा था। इस दौरान खेत के बीच बिजली के अर्थ के तार टूटे पड़े थे, जो दिखाई नहीं दिए। कटाई करते तार कंबाइन में उलझने से बिजली का पोल हिला और खेत से गुजर रही 11 हजार वोल्ट के तार टकराने से शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे गिरनी चिंगारियों से फसल में आग लग गई। इस दौरान कंबाइन आग की चपेट में आने से बच गई। किसानों ने कहा कि आग से उनकी मेहनत राख हो गई है। उन्होंने सरकार से मुआवजे व राहत की मांग की है।


feature-top