अभी भी कोरोना का खतरा बरकरार

feature-top
कोरोना की तीसरी लहर के बाद कई रिपोर्ट्स में महामारी विशेषज्ञों ने दावा किया था कि महामारी अब एंडेमिक स्टेज में पहुंच गई है, जिससे लोगों को अब ज्यादा खतरा नहीं है। हालांकि डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञों का हालिया दावा इन रिपोर्ट्स को खारिज करता है। डब्ल्यूएचओ हेल्थ इमर्जेंसी प्रोग्राम के निदेशक माइकल रयान ने हाल ही में एक आपात बैठक के बाद कहा कि जिस तरह के मौजूदा हालात हैं उसमें यह समझना कि कोरोना एंडेमिक स्टेज में है, गलत है। यह अब भी बड़ा खतरा बनी हुई है।
feature-top