अपडेट्स:इंडोनेशिया में 6 तीव्रता का भूकंप, फिलहाल नुकसान की खबर नहीं

feature-top
इंडोनेशिया में मंगलवार सुबह करीब 6.53 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्कैल पर भूकंप की तीव्रता 6 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार इसका केंद्र कोटामोबागु, सुलावेसी से 779 किमी दूर स्थित था। फिलहाल इस भूकंप में हुए नुकसान के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
feature-top