पत्नी को शक था कि उसका पति कही चौथी शादी न कर ले इसलिए मार दिया

feature-top

रायपुर. एक पति के लिए उसकी तीसरी पत्नी मौत बनकर आई. क्योंकि पत्नी को शक था कि उसका पति कही चौथी शादी न कर ले. घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की है.यहां उरला इलाके में एक पत्नी ने अपने पति मेश धुर्वे की हत्या सील बट्टा पटकर की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी पत्नी ने बताया कि उसका पति अक्सर घंटों फोन में महिलाओं से बातें करता रहता था. आरोपी पत्नी इंगेलेश्वरी मृतक की तीसरी पत्नी थी.उसे शक था कि वे उसे छोड़कर चौथी महिला से शादी न कर ले.


feature-top