झीरम घाटी हमले में पहली सुनवाई आज, जस्टिस सुनील अग्निहोत्री की अध्यक्षता में बैठेगा आयोग

feature-top

झीरम घाटी हमले की जांच के लिए बने नए आयोग की पहली सुनवाई बिलासपुर में अब से कुछ देर बाद शुरू होने वाली है। आयोग के अध्यक्ष व हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस सुनील अग्निहोत्री व जस्टिस जी मिन्हाजुद्दीन सर्किट हाउस में सुनवाई करेंगे। करीब पांच माह पहले राज्य सरकार ने इस नए आयोग का गठन किया था।

राज्य शासन ने करीब पांच माह पहले इस आयोग का गठन किया था, तब आयोग को छह महीने में जांच पूरी कर रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपने की बात कही थी। लेकिन, आयोग के गठन के साथ ही सुनवाई की प्रक्रिया में ही पांच माह बीत गया है। ऐसे में नए आयोग की सुनवाई देर से शुरू हो रही है। नए आयोग की सुनवाई में पूर्व में जारी जांच के बिंदुओं के के साथ ही तीन नए बिंदुओं को शामिल किया गया है।


feature-top