माओवादियों का 25 अप्रैल को दंडकारण्य बंद का ऐलान

feature-top
बस्तर के बीजापुर इलाक़े में माओवादियों की ओर से पोस्टर पर्चे फेंके गए हैं जिसमें महिला नक्सली नर्मदा उर्फ़ उप्पुगंटी की स्मृति में आगामी 25 अप्रैल को दंडकारण्य बंद का आह्वान किया गया है। जिस नर्मदा का ज़िक्र माओवादी कर रहे हैं, उसे महाराष्ट्र की गढ़ चिरौली पुलिस ने 2019 में गिरफ्तार किया था। महिला नक्सली नर्मदा को लेकर तब की मीडिया रिपोर्ट यह बताती है कि जब उसे गिरफ्तार किया गया था तब भी उसकी तबियत बेहद ख़राब थी।मीडिया रिपोर्ट में यह उल्लेख है कि कट्टर माओवादी नर्मदा को आत्मसमर्पण का प्रस्ताव दिया गया लेकिन उसने स्वीकार नहीं किया, उसे पुनर्विचार के लिए अतिरिक्त 24 घंटे दिए गए लेकिन वह नहीं मानी तो फिर गिरफ़्तारी की औपचारिकता पूरी की गई।स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैंसर से पीड़ित होने की वजह से बीते 9 अप्रैल को बांद्रा स्थित अस्पताल में उसकी मौत हुई।नर्मदा के माओवादियों से जुड़ने के समय को लेकर दो खबरें हैं पहली यह कि 1982 में जब वह छात्रा थी तब ही पीडब्लूजी में शामिल हो गई थी।जबकि एक अन्य सूचना में उसकी सक्रियता 1996 से दर्ज है।वह माओवादियों के लिए एक बेहद अहम कैडर थी।
feature-top
feature-top