शिमला: हिमफेड के पेट्रोल पंप में 1.30 करोड़ का घोटाला, ठियोग थाने में मामला दर्ज

feature-top

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल ठियोग में जगेड़ी हिमफेड के पेट्रोल पंप पर करीब 1.30 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। इसकी शिकायत हिमफेड की ओर से पुलिस थाना ठियोग में दर्ज करवा दी गई है। जिला की एसपी मोनिका भुटुंगरू ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हिमफेड के इंचार्ज यशवंत वर्मा की ओर से मामले की शिकायत थाना ठियोग में करवाई दर्ज करवाई गई है। ठियोग के जगेड़ी में तैनात मार्केटिंग इंचार्ज मूलराज और क्लर्क सुनील के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

तीन साल पहले खुला था हिमफेड का पेट्रोल पंप ऊपरी शिमला के ठियोग में पहले एकमात्र पंप हुआ करता था, जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। करीब तीन साल पहले हिमफेड ने जगेड़ी के पास पंप का निर्माण किया और लोगों को इसकी सुविधा मिलने लगी। शहर से बाहर होने के कारण पंप पर तेल भरवाने वालों की भीड़ भी उमड़ने लगी। हालांकि यह पंप पिछले कई दिन से सप्ताह में एक से दो बार बंद भी रहा, जब यहां तैनात कर्मियों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गाड़ी नहीं आई, लेकिन उस समय पंप की विभागीय जांच चल रही थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिमफेड के एरिया इंचार्ज ने तीन महीने की खाता पड़ताल में पाया कि 1.30 करोड़ रुपये का गबन हुआ है।


feature-top