जम्मू कश्मीर: सांबा के नदी-नालों से फिर होने लगी घुसपैठ

feature-top

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर जाने वाले नदी-नालों से घुसपैठ के रूट फिर सक्रिय हो गए हैं। हाल के समय में सांबा के इन रूटों से घुसपैठ के कई प्रयास सफल हो चुके हैं। सुंजवां में हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के भी सांबा जिले की सीमा से घुसपैठ की आशंका जताई जा रही है। पकडे़ गए ट्रक चालक ने भी माना है कि सांबा के सुपवाल से वह दोनों आतंकियों को बिठा कर लाया था।

अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बहने वाले नदी नालों पर आतंकियों की नजर

खुफिया एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के अनुसार सांबा जिले की भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बहने वाले नदी नालों पर ही आतंकियों की नजर रहती है। खास कर बसंतर दरिया से घुसपैठ के अधिक प्रयास हुए हैं, जिनमें से कई सफल भी हो चुके हैं। सूत्रों के अनुसार हाईवे से करीब आठ से नौ किलोमीटर भारत-पाकि स्तान सीमा है। बसंतर दरिया के रास्ते घुसपैठ कर आतंकी आसानी से हाईवे पर पहुंच जाते हैं।


feature-top