फ्यूचर समूह: कर्ज से दबे कंपनी का फोकस बचत पर, कई कंपनियों को नए सिरे से करेगी तैयार

feature-top

कर्ज से दबा किशोर बियानी का फ्यूचर समूह अब बचत और कुछ कंपनियों को नए सिरे से तैयार करने पर फोकस करेगा। फ्यूचर लाइफ स्टाइल फैशन, फ्यूचर सप्लाई चेन सोल्यूशंस, फ्यूचर कंज्यूमर और फ्यूचर एंटरप्राइजेज को रीबिल्ड यानी फिर से तैयार करने की योजना है।

इन कंपनियों को उधारी देने वाले संस्थानों के जरिये उनके कर्ज के पुनर्गठन की योजना है। हालांकि समूह की कंपनी फ्यूचर रिटेल के ऊपर 18,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसे नेशनल लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के तहत कॉरपोरेट इंसॉल्वेंसी रिजोल्यूशन प्रोसेस का सामना करना पड़ सकता है। फ्यूचर एंटरप्राइजेज पर पांच हजार करोड़ रुपये का कर्ज है। कंपनी फ्यूचर जनराली बीमा में अपनी हिस्सेदारी बेचकर 3,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।


feature-top