हाईकोर्ट के आदेश पर AIIMS की नर्सों ने खत्म की हड़ताल, यूनियन आज अदालत में रखेगी अपना पक्ष

feature-top

हाईकोर्ट के आदेश पर एम्स में नर्सों ने देर रात हड़ताल खत्म कर दी है। दिल्ली एम्स की ओर से मंगलवार दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी जिसकी सुनवाई में एम्स की ओर से हड़ताल को पूरी तरह से गैरकानूनी और मरीजों के हित में उचित नहीं बताया गया। 

इस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का हवाला देते हुए थियेटर बंद करने और 80 मरीजों के ऑपरेशन टालने की घटना के बारे में भी कोर्ट को जानकारी दी गई। इसके बाद कोर्ट ने नर्सिंग यूनियन को बुधवार सुबह हाजिर होने और अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए। साथ ही हड़ताल को तत्काल खत्म करने और काम पर वापस आने का आदेश दिया। 

इसके बाद देर शाम एम्स परिसर में यूनियन की बैठक हुई। करीब एक घंटे चली इस बैठक में न सिर्फ एम्स बल्कि नर्सिंग यूनियन से जुड़े राष्ट्रीय पदाधिकारियों से फोन पर बातचीत के बाद सामूहिक तौर पर हड़ताल खत्म करने की घोषणा की गई। साथ ही यूनियन ने कोर्ट में हाजिर होकर एम्स प्रबंधन के खिलाफ अपना पक्ष रखने की बात भी कही है।


feature-top