AAP का मिशन छत्तीसगढ़:डोला यात्रा के बहाने अब दलितों को एकजुट करने की कोशिश

feature-top

AAP पार्टी के पदाधिकारी मिशन छत्तीसगढ़ को लेकर लगातार अपनी पैठ जमाने की कोशिशों में जुट गए हैं। इस बार पार्टी ने प्रदेश की दलित वर्ग को साधने की रणनीति बनाई है। यही वजह है कि गुरु घासीदास सेवादार संघ के बैनर तले AAP ने डोला यात्रा के बहाने रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। इसमें गुरुवार को दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़लान बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी और जनसभा भी करेंगी।

दिल्ली के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की जबरदस्त जीत के बाद छत्तीसगढ़ में पार्टी की नींव मजबूत करने की कोशिशें शुरू हो गई है। बीते एक सप्ताह के भीतर पार्टी का दूसरा बड़ा आयोजन होने जा रहा है। जिसमें पंजाब से राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक के बाद अब आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़लान को छत्तीसगढ़ बुलाया गया है। आम आदमी पार्टी ने मानवाधिकार के लिए जन जागरूकता फैलाने वाले GSS के बैनर तले ऐतिहासिक मानव अधिकार जन आंदोलन डोला यात्रा की स्मृति में यह आयोजन रखा है।

माना जा रहा है कि इस आयोजन पीछे मुंगेली जिले में पार्टी की जड़े मजबूत करना है। मालूम हो कि मुंगेली विधानसभा क्षेत्र में दलित वर्ग की संख्या सर्वाधिक है। यही वजह है कि पार्टी पदाधिकारियों ने इस आयोजन के बहाने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के बीच अपनी सेंध लगाने की रणनीति बनाई है। इस आयोजन को वृहद रूप देने और पार्टी की बात जन-जन तक पहुंचाने के लिए ही दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़लान की रोड शो और जनसभा करने की योजना बनाई है।


feature-top