राकेश टिकैत ने किसानों की मांग को जायज ठहराया,किसानों की जमीन बाजार रेट पर खरीदी जाए

feature-top

किसान नेता राकेश टिकैत छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. वह नया रायपुर में चल रहे किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए रायपुर पहुंचे हैं. नवा रायपुर में 115 दिनों से किसानों का आंदोलन चल रहा है. रायपुर के अटल नगर (नवा रायपुर) में पुनर्वास और व्यवस्थापन की मांग को लेकर, प्रभावित किसानों का आंदोलन 3 जनवरी 2022 से लगातार जारी है. यहां 27 गांव के किसान अपनी जमीन को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि नया रायपुर के 27 गांवों को जो नगरीय क्षेत्र घोषित किया गया है. उसकी अधिसूचना को रद्द किया जाए.

*राकेश टिकैत ने किसानों की मांग को जायज ठहराया*

नया रायपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि हम लोग आंदोलन का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण या कोई योजना तो पूरे देश के लिए होती है. सिर्फ 27 गांव के किसानों की जमीन को अधिग्रहण करने के लिए योजना थोड़े ही होती है. ऐसे तो 27 गांवों के किसानों की जमीन चली जाएगी. राकेश टिकैत ने 27 गांवों के किसानों को उनकी जमीन के बदले उचित मुआवजा देने की मांग की है.

*किसानों की जमीन बाजार रेट पर खरीदी जाए*

उन्होंने कहा कि महंगाई बहुत बढ़ गई है. जिस रेट में जमीन थी. आज उसमें रहने के लिए मकान भी नहीं मिलेगा. सरकार को बाजार रेट पर जमीन खरीदना चाहिए. टिकैत ने किसानों की मांग को जायज ठहराया. उन्होंने कहा कि अभी तो आंदोलन के 115 दिन हुए हैं. अगर सरकार मांगें नहीं मानती है तो आंदोलन आगे भी चलेगा. टिकैत ने कहा कि, राज्य सरकार किसानों के लिए योजनाएं चला रही है. वह अलग है और इन 27 गांव के किसानों की मांग अलग है. इसे राज्य सरकार को पूरा करना चाहिए. आज शाम को राकेश टिकैत और सीएम बघेल की मुलाकात होनी है. उसमें इस मुद्दे पर आगे हल निकल सकता है.


feature-top