राज ठाकरे ने आज से लाउडस्पीकर पर अजान के खिलाफ हनुमान चालीसा बजाने का किया है एलान

feature-top
महाराष्ट्र में मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर घमासान और तेज हो गया है। एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने तीन मई की समयसीमा खत्म होने के बाद इसे लेकर अपना रुख और सख्त कर लिया है। राज ठाकरे ने आज एक पत्र जारी करते हुए सभी हिंदुओं से लाउडस्पीकर के जवाब में हनुमान चालीसा बजाने की अपील की है।
feature-top