मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की CG मिशन 2023 की पहली उड़ान कुछ ही देर में

feature-top
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ ही देर में विधानसभाओं के दौरे की शुरुआत करेंगे । पहली उड़ान छत्तीसगढ़ के उत्तरी छोर पर स्थित सामरी विधानसभा की है । सामरी में कांग्रेस के विधायक चिंतामणि महाराज हैं । वे पीडब्ल्यूडी विभाग से संबद्ध संसदीय सचिव हैं । सामरी के तीन गांवों में सीएम जाएंगे । सबसे पहले सीएम कुसमी में उतरेंगे । इसके बाद शंकरगढ़ जाएंगे । दोपहर का भोजन शंकरगढ़ में करेंगे और वहां से बरियों के लिए निकल जाएंगे । सीएम का रात्रि विश्राम राजपुर में होगा । इस दौरे में सीएम के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन , एसीएस टू सीएम सुब्रत साहू , जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा और इंटेलिजेंस चीफ डॉ . आनंद छाबड़ा मौजूद रहेंगे ।
feature-top