पुलिस ने शुरू की नशेड़ियों की काउंसिलिंग

feature-top

नशे के खिलाफ कार्रवाई और लोगों को जागरूक करने के बाद अब पुलिस ने ऑपरेशन ' निजात ' के अंतर्गत नशे की आदी हो चुके लोगों की काउंसिलिंग शुरू की है । यह अभियान का तीसरा चरण है , जिसके अंतर्गत थाने व पुलिस चौकियों में लोगों को बुलाकर पुलिस अधिकारी नशे से होने वाले सामाजिक , आर्थिक व स्वास्थ्यगत दुष्प्रभाव के बारे में समझा रहे हैं । एसपी संतोष सिंह के मुताबिक जरूरत के मुताबिक ऐसे लोगों के लिए प्रोफेशनल काउंसलर की मदद ली जाएगी । साथ ही , नशा केंद्र व हॉस्पिटल मंज भी एडमिट कराया जाएगा ।

बता दें कि पुलिस गांजा - ड्रग्स समेत अवैध नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के साथ - साथ लोगों को नशे से दूर करने के लिए जनजागरूकता अभियान ' निजात ' चला रही है । इस अभियान में मुख्य रूप से तीन बिंदू व्यापक जन - जागरूकता , पुलिस कार्यवाही और नशे के आदी लोगों की काउसलिंग व पुनर्वास में मदद - शामिल हैं । राजनांदगांव पुलिस द्वारा बैनर पोस्टर , होर्डिंग व गांव - गांव में वॉल पेंटिग , रैप सांग के साथ शॉर्ट मूवी और सोशल मीडिया के माध्यम से इसे प्रचारित किया जा रहा है ।


feature-top