ब्रिटिश संसद : एलन मस्क को भेजा बुलावा, पूछा- बताओ ट्विटर कैसे चलाओगे

feature-top

एलन मस्क को ब्रिटिश संसद की समिति ने बुधवार को बुलावा भेजा है। उन्हें संसद को बताना होगा कि वे ट्विटर को कैसे चलाएंगे और क्या बदलाव करेंगे। समिति ब्रिटेन में ऑनलाइन सुरक्षा के कानून के ड्राफ्ट का मूल्यांकन कर रही है। समिति के मुताबिक, मस्क ने सभी ट्विटर यूजर्स को वेरीफाई करने की इच्छा जताई थी, सरकार भी यही सोच रखती है।

इससे फर्जी अकाउंट्स खत्म होंगे। इसी समिति ने 2018 में फेसबुक (अब मेटा) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को भी बुलाया था। तब फेसबुक पर फर्जी खबरें फैलाने के आरोपों से घबराए जुकरबर्ग ने आने से इनकार कर दिया था। संसद के बुलावे पर मस्क ने ईमेल किया कि ‘फिलहाल कोई जवाब देना जल्दबाजी होगी। बुलावा मेरे लिए सम्मान की बात है लेकिन अभी ट्विटर की खरीद शुरुआत चरण में है। शेयरधारकों की वोटिंग भी बाकी है।


feature-top