नेपाल में बस और जीप की टक्कर, हादसे में 5 की मौत 2 घायल

feature-top
नेपाल के काभ्ररे जिले में वीपी हाईवे पर एक बस और जीप की टक्कर हो गई। इस हादसे 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। नेपाल पुलिस के DSP हरि खातिवाड़ा ने हादसे की जानकारी दी है। उन्होंने बताया, बुधवार दोपहर काठमांडू से भारत सोनौली जा रही एक बस, सिंधुली से काठमांडू जा रही नेपाली जीप से टकरा गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
feature-top