सीएम ने सनावल में ग्रामीण के घर जमीन पर बैठकर किया भोजन

feature-top

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सनावल गांव निवासी तपसी सिंह के घर पर उनके साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया। तपसी सिंह के परिवार ने चावल, दाल, रोटी, पापड़, लकड़ा चटनी, आम की चटनी, भिंडी की सब्जी, सागभाजी, पेहटा और तिलौरी परोसा। मुख्यमंत्री ने स्थानीय व्यंजन पेहटा और तिल से बनी तिलौरी के स्वाद की तारीफ की। मुख्यमंत्री ने वहीं चारपाई पर लेटकर कुछ देर आराम किया। उन्होंने परिवार के लोगों से मुलाकात की और आंगन की बाड़ी भी देखने गए।


feature-top