आईएसएस से धरती पर लौटे राजा चारी समेत 4 अंतरिक्ष यात्री

feature-top

अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स 4 अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से धरती लौटा लाई। ये यात्री शुक्रवार को मेक्सिको की खाड़ी में उतरे। इनमें 3 अमेरिका के और एक जर्मनी का है। कैप्सूल कमांडर राजा चारी ने कहा, यह शानदार यात्रा रही। 

भारतवंशी राजा चारी ने अंतरिक्ष से धरती पर आने के बाद सिर्फ एक शिकायत नोट की। उन्होंने कहा, ये पानी की बोतलें बहुत भारी हो गईं। नासा के राजा चारी, टॉम मार्शबर्न और कायला बैरोन तथा यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के मैथियास मौरर धरती पर लौटने के एक घंटे के भीतर कैप्सूल से बाहर आए। उन्हें मेडिकल जांच के लिए दूर ले जाया गया है। अब आईएसएस पर तीन रूसी, तीन अमेरिकी और एक इतालवी अंतरिक्ष यात्री मौजूद हैं।


feature-top