कश्मीर में परिसीमन पर बौखलाया पाक, भारतीय प्रभारी राजदूत तलब

feature-top

जम्मू-कश्मीर में भारत के परिसीमन कराए जाने से पाकिस्तान बौखला उठा है। उसके विदेश मंत्रालय ने भारत के प्रभारी राजदूत को तलब करके परिसीमन पर आपत्ति दर्ज कराई है। पाकिस्तान ने कहा कि वह भारत के कश्मीर पर परिसीमन आयोग की रिपोर्ट को खारिज करता है। तिलमिलाए पाक ने यह तक कह डाला कि इस आयोग का मकसद कश्मीरी मुस्लिमों को नागरिकता से वंचित करना है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारतीय पक्ष से कहा, यह पूरी कवायद हास्यास्पद थी। 

उसने कहा, इस कोशिश के जरिये भारत 5 अगस्त 2019 को उठाए गए अपने कदम को सिर्फ वैध आधार देना चाहता है जिसके तहत भारत ने कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधान खत्म किए थे। पाक ने कहा, इस कदम के पीछे भारत की गुप्त योजना छिपी हुई है। उसने परिसीमन के नाम पर विधानसभा क्षेत्रों को ऐसे डिजाइन किया है कि मुस्लिमों की बढ़त कम की जा सके।


feature-top