BJP सहप्रभारी बोले-PM मोदी होंगे 2023 चुनाव का चेहरा

नितिन नवीन ने कहा-डेढ़ साल बाद छत्तीसगढ़ में होगा बदलाव

feature-top
छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के सह प्रभारी नितिन नवीन ने बिलासपुर में संगठन के नेताओं की एक बैठक ली। इस बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए नितिन नवीन ने कहा कि आने वाले डेढ़ सालों में छत्तीसगढ़ में बड़ा बदलाव होगा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। नितिन नवीन ने कहा कि जनता कांग्रेस के कामों से खुश नहीं है। लोगों में असंतोष है, जनता की विषयों को लेकर छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी सड़कों पर उतरेगी और डेढ़ साल बाद होने वाले चुनावों में छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन का निर्णय जनता करेगी। उन्होंने कहा साल 2023 में छत्तीसगढ़ में भाजपा का चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे, आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी नरेंद्र मोदी और कमल फूल के जरिए छत्तीसगढ़ में परिवर्तन पाएगी।
feature-top