भाजपा ने बिछाया 'यूपी वाला जाल': चार नेता टटोलेंगे इनकी नब्ज, पहली नजर गुजरात और हिमाचल पर

feature-top

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश वाला राजनीतिक जाल फेंकना शुरू कर दिया है। इसके लिए बाकायदा भारतीय जनता पार्टी के रणनीतिकारों की एक टीम तैयार हुई है। इस टीम का मकसद चुनावी राज्यों में विपक्षी पार्टियों के नेताओं से न सिर्फ संपर्क करना है, बल्कि नाराज नेताओं को पार्टी में शामिल कराना भी है। शुरुआती चरण में भाजपा ने गुजरात और हिमाचल में अपना संपर्क बढ़ाना शुरू किया है। साथ ही साथ सामंजस्य बिठाने वाली भाजपा की कोर टीम के कुछ सदस्यों को मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी नाराज नेताओं को अपने साथ जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, जिन राज्यों में चुनाव होना है वहां पर पार्टी बहुत पहले से ही सक्रिय हो चुकी है। हालांकि उनका कहना है कि वह किसी भी राजनीतिक दल के नेताओं को तोड़ने में विश्वास नहीं करते हैं, लेकिन एक बात बिल्कुल तय है कि अगर किसी पार्टी का कोई नाराज नेता हमारी पार्टी में भरोसा रखता है तो उसका स्वागत करते हैं। हालांकि, उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने कई राजनीतिक दलों के नेताओं को न सिर्फ तोड़कर अपने साथ शामिल किया, बल्कि उनमें से कुछ को टिकट भी दिया। इसी लाइन पर भारतीय जनता पार्टी गुजरात और हिमाचल में अपनी पूरी राजनैतिक चौसर बिछा रही है।


feature-top