छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन यूथ विंग के "विकास विग" बने अध्यक्ष

feature-top
छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन यूथ विंग के विकास विग बने अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा के युवा विंग में विकास विग को अध्यक्ष चुना गया है। जोरा स्थित पंजाब केसरी भवन में बैठक रखी गई थी। इस दौरान युवा विंग की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास विग को समाज के अध्यक्ष सुनील डोगर ने शपथ दिलाई . तदुपरांत अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को विकास विग द्वारा पद व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई . इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ प्रदीप गुप्ता , जवाहर खन्ना , राजीव विग आदि सहित बड़ी संख्या में समाज के जन उपस्थित थे .
feature-top
feature-top