बिलासपुर में नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार, 1814 इंजेक्शन जब्त

feature-top
बिलासपुर में नशे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। शनिवार देर शाम पुलिस ने 1814 नशीली इंजेक्शन के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। वह नशे का सामान बेचने वाले फरार आरोपी धर्मेंद्र साहनी के लिए काम कर रहा था। धर्मेंद्र कई बार जेल जा चुका है और अब फरारी में बिचौलियों के माध्यम से नशीली दवाओं का अवैध धंधा कर रहा है। मामला सिविल लाइन थाना थाना क्षेत्र का है। जरहाभाठा मिनी बस्ती के साथ ही शहर के निचली बस्तियों में नशीली दवा बेचने का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। पुलिस को खबर मिली कि एक युवक नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराक में घूम रहा है। जानकारी मिलते ही TI जेपी गुप्ता ने अपनी टीम भेजकर धरपकड़ करने के निर्देश दिए। पुलिस ने घेराबंदी कर राहुल लहरे (20) को पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर नशे का सामान मिला।🙏 40 हजार रुपए के हैं इंजेक्शन 🙏 पुलिस ने आरोपी युवक के पास से से 439 ब्यूप्रेनॉरफिन इंजेक्शन के साथ ही 1375 शीशी एविल एंपुल बरामद किया। यह इंजेक्शन मरीजों को नींद के लिए दी जाती है। ये बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के नहीं मिलती। , शहर में इसकी अवैध बिक्री की जा रही है और इसका उपयोग नशे के लिए किया जाता है। पुलिस के अनुसार नशे का कारोबार करने वाले लोग इसे ब्लैक में बेचते हैं। जब्त इंजेक्शन की कीमत 40 हजार रुपए बताई जा रही है।
feature-top