तट के करीब आते-आते कमजोर पड़ रहा तूफान, आज और बदलेगा रास्ता

feature-top

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात असानी की तीव्रता तट के करीब आते आते कम हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को यह पूर्वी तट के और करीब पहुंच गया और पहले से कमजोर हुआ। दिन में पूर्वी तट पर 105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय मोहापात्रा ने कहा, असानी अपने चरम तक पहुंच चुका है और अब यह धीरे-धीरे कमजोर पड़ेगा। हालांकि मौसम विभाग ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

मोहापात्रा ने बताया कि मंगलवार शाम तक इसके और कमजोर होते हुए उत्तर उत्तर पूर्व दिशा में पूर्वी तट के समांतर होते हुए आगे बढ़ने के आसार है। मंगलवार को असानी आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से दक्षिण दक्षिण पूर्व में 210 किलोमीटर और ओडिशा के गोपालपुर से दक्षिण दक्षिण पश्चिम में 530 किलोमीटर की दूरी पर है।

आंध्र प्रदेश तट के करीब पहुंचने के बाद यह अपनी चाल बदलेगा और ओडिशा तट के साथ साथ आगे बढ़ेगा। मोहापात्रा ने कहा, भीषण चक्रवाती तूफान बुधवार तक कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और बृहस्पतिवार को यह गहरे दबाव में बदल जाएगा।


feature-top