प्ले ऑफ़ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी गुजरात टाइटंस

feature-top

आईपीएल की शीर्ष दो टीमों के बीच मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस ने अपना दबदबा साबित करते हुए लखनऊ सुपर जाइटंस को 62 रनों से हरा दिया.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लो स्कोरिंग पिच पर चार विकेट पर 144 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने टीम की ओर से सबसे ज़्यादा नाबाद 63 रन बनाए.

49 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने सात चौके लगाए. उनक अलावा डेविड मिलर ने 26 रन बनाए जबकि राहुल तेवतिया ने महज 16 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए. जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या महज 11 रन बना सके.

लखनऊ की ओर से मोहसिन ख़ान ने चार ओवरों में 18 रन देकर एक विकेट लिया. जबाव में लखनऊ सुपर जाइटंस की टीम शुरुआत से ही संभल नहीं सकी.

क्विंटन डि कॉक, दीपक हुड्डा और आवेश ख़ान के अलावा कोई बल्लेबाज़ दहाई अंक में नहीं पहुंच सका. पूरी टीम 13.5 ओवरों में 82 रनों पर सिमट गई. कप्तान लोकेश राहुल महज आठ रन बना सके.

गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद ख़ान न 3.5 ओवरों में 24 रन देकर चार विकेट चटकाए. इस जीत के साथ ही इस सीज़न प्ले ऑफ़ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गयी है.


feature-top