मेहनत का फल जब मिलता है तो आत्मविश्वास बढ़ता - भूपेश बघेल

feature-top
सरमना मे भेंट मुलाकात के दौरान सरिता बाकला और आशा ने बताया कि महिला समूह गौठान समिति बटेर, मुर्गीपालन बाड़ी के साथ फिनाइल बना रहे हैं। महिलाओं ने बताया कि मुर्गीपालन में सबसे ज्यादा फायदा है। एक दिन में 150 अंडा मिल जाता है, जिसे 6 रुपये में बेचते है । इसे वे स्कूल में भी देते हैं। बटेर और मुर्गीपालन से उन्हें 1 लाख 65 हजार रूपए  का फायदा हुआ है। अब उनका मछलीपालन और सुकर पालन करने का प्लान है। मुख्यमंत्री ने समूह की महिलाओं से मिलकर कहा महिलाये आगे बढ़ रही है और उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। मेहनत का फल जब मिलता है तो आत्मविश्वास बढ़ता ही है।
feature-top