अलविदा: मोबाइल पर पहली कॉल रिसीव करने वाले मंत्री बने थे स़ुखराम

feature-top

हिमाचल प्रदेश में घर-घर लैंडलाइन फोन पहुंचाने का श्रेय दिवंगत पंडित सुखराम को ही जाता है। केंद्र में मंत्री रहते हुए पंडित सुखराम ने हिमाचल में भी दूरसंचार क्रांति ला दी थी। सुखराम ने हिमाचल के दुर्गम लाहौल-स्पीति जैसे जिले में भी फोन की घंटी बजाई थी। इसके अलावा देश में पहले मोबाइल फोन पर पहली ‘हेलो’ दिवंगत पंडित सुखराम ने की थी। पंडित सुखराम ने न केवल देश भर में लैंडलाइन फोन को गांव-गांव पहुंचाकर संचार क्रांति लाई, बल्कि देश की पहली मोबाइल कॉल भी उन्होंने सुनी थी। मोबाइल फोन पर 27 साल पहले पहली बार जिन दो नेताओं में बात हुई थी, वे पंडित सुख राम और पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु थे। यह मोबाइल कॉल मोदी टेलस्ट्रा मोबाइलनेट सर्विस के माध्यम से की गई थी। उस पहली कॉल के लिए 16 रुपये का शुल्क देना पड़ा था। पंडित सुखराम 1993 से लेकर 1996 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की सरकार में केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे।


feature-top