शिमला: लोकसेवा आयोग ने नौ माह बाद जारी की सेट की संशोधित सूची

feature-top
राज्य लोकसेवा आयोग ने करीब नौ माह बाद स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (सेट) की संशोधित सूची जारी कर दी है। संशोधित सूची में 13 विषयों में 27 और अभ्यर्थी पास घोषित किए गए हैं। यह अभ्यर्थी अब प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में जारी असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए भी पात्र हो गए हैं। आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग में शामिल करने से यह बीपीएल अभ्यर्थी छूट गए थे। बीते कई माह से यह अभ्यर्थी आयोग से संशोधित सूची जारी करने की मांग कर रहे थे। बुधवार को आयोग के सचिव डीके रत्न की ओर से संशोधित सूची जारी की गई है। इन अभ्यर्थियों को जल्द अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज और केटेगिरी सर्टिफिकेट आयोग कार्यालय में जमा करवाने होंगे। इसके बाद इन्हें सेट पास करने का प्रमाणपत्र जारी होगा। राजनीति शास्त्र में आठ, भूगोल में दो, कॉमर्स-संस्कृत-एजूकेशन में तीन-तीन और केमिकल साइंस, लाइफ साइंस, अर्थशास्त्र, इतिहास, लोक प्रशासन, कंप्यूटर साइंस, टूरिज्म मैनेजमेंट और मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म विषय में एक-एक अभ्यर्थी ने संशोधित सूची में सेट पास किया है। विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए अनिवार्य स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 22 नवंबर 2020 को लिया गया था। परीक्षा में 10,557 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लोक सेवा आयोग ने 17 अगस्त 2021 को सेट का परिणाम घोषित किया था।
feature-top