अमेरिका में कोरोना से मौतों की संख्या दस लाख के पार, बाइडन ने कहा- दुखद

feature-top

अबतक कोरोना महामारी से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों को वायरस लील चुका है। इसे लेकर गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बयान जारी कर कहा कि देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 10 लाख पार हो गई है, जो कि हमारे लिए एक बेहद दुखद आंकड़ा है। यह उन लोगों के दर्द को स्वीकार करने का पल है, जिन्होंने अपनों को खोया है।

राष्ट्रपति ने कहा कि हमें अब भी इस बीमारी से सतर्क रहने की जरूरत है। अमेरिका जांच, टीकाकरण और कोरोना पर काबू पाने के लिए फंड बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस से आर्थिक सहायता बढ़ाने की मांग भी की है।


feature-top