चिंतन शिविर: संगठन में सोशल इंजीनियरिंग पर भी जोर

feature-top
सुझाव आया कि बूथ और ब्लाॅक समितियां बनाते समय सोशल इंजीनियिरंग पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। जातीय-सामाजिक बहुलता आदि के आधार पर भी संबंधित जातीय-सामाजिक समुदाय के लोगों को मौका देने से आधार मजबूत होगा। ऐसे लोगों को हर हाल में स्थानीय ही रखना होगा नहीं तो बात नही बनेगी।
feature-top