देउबा से बिजली पर भी होगी बात- पीएम मोदी

feature-top
पीएम नरेंद्र मोदी और देउबा लुंबिनी में बातचीत करेंगे। जल विद्युत व कनेक्टिविटी समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर वार्ता केंद्रित होगी। मोदी इंडियन इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्धिस्ट कल्चर एंड हेरिटेज के शिलान्यास में भी शामिल होंगे।
feature-top